MD की प्रवेश परीक्षा में नकल करवाने के आरोप में AIIMS के चिकित्सकों समेत पांच गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2024

देहरादून। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) द्वारा रविवार को आयोजित डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) की प्रवेश परीक्षा मे कथित तौर पर धन के एवज में ऑनलाइन नकल करवाने के आरोप में एम्स के दो चिकित्सकों समेत पांच व्यक्तियों को गिरफतार किया गया है। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों में हरियाणा के जींद का निवासी अजीत सिंह (44), पंजाब के पटियाला का रहने वाला डॉ. वैभव कश्यप (23), हरियाणा के रोहतक का अमन सिवाच (24), हरियाणा के हिसार के विपुल गौरा (31) और जयंत (22) शामिल हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: अदालत ने K. Kavitha के खिलाफ आरोपपत्र पर संज्ञान लेने को लेकर फैसला सुरक्षित रखा


सिंह ने बताया कि आरोपियों को रविवार देर शाम ऋषिकेश में बैराज रोड पर एक कार से गिरफ्तार किया गया, उन पर आरोप है कि वे हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे तीन अभ्यर्थियों को एक मैसेजिंग ऐप के जरिए सवालों के उत्तर उपलब्ध करा रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने अभ्यर्थियों को ऑनलाइन नकल करवाने के एवज मे 50 लाख रूपये में सौदा किया था, जिसमें से 25 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका था, बाकी बचे 25 लाख रुपये परीक्षा का परिणाम घोषित होने पर दिए जाने थे। आरोपियों के कब्जे से तीन टेबलेट, तीन मोबाइल फोन, मेडिकल संबंधी दो किताबों के अलावा कार भी बरामद की गयी है।

प्रमुख खबरें

Congress का लगातार गिरता ग्राफ, महाराष्ट्र से साफ, झारखंड में हाफ, कहां हो गई चूक?

Healthy Skin: उम्र से पहले चेहरे पर झुर्रियां आने का क्या है कारण, जानिए इन्हें कम करने के उपाय

Maharashtra: महायुति की जीत पर बोले शिंदे, हमें काम का इनाम मिला, मुख्यमंत्री पद को लेकर किया बड़ा दावा

विश्व में भारत की साख बढ़ाने की मोदी प्रतिबद्धता