नयी दिल्ली। 'फिटपास' ने भारत के एकमात्र व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी निशानेबाज अभिनव बिंद्रा और उनके बिजनेस साझीदार व फ्रेंचाइजी भारत के चेयरमैन गौरव मार्या के जरिये 10 लाख डालर जुटाये। बिंद्रा ने जिम और फिटनेस स्टूडियो के लिये सभी के लिये पास दिलाने वाली 'फिटपास' के बारे में कहा, 'मैंने इसमें निवेश करने से पहले कुछ महीने के लिये फिटपास का इस्तेमाल किया। मैं इसका प्रशंसक बन गया हूं। फिटपास संभवत: भारतीय फिटनेस में एक अच्छा वेंचर है।'
इसमें बिंद्रा के वेंचर फंड 'शूटिंग स्टार एंड फ्रेंचाइजी इंडिया ब्रांड्स लिमिटेड' द्वारा निवेश किये गये फंड का इस्तेमाल अगले छह महीनों में 10 शहरों में फिटपास की सेवाओं के विस्तार के लिये किया जायेगा।