Rail Minister Ashwini Vaishnaw का ऐलान- कश्मीर को अगस्त 2024 तक मिल जायेगी पहली Vande Bharat Train

By नीरज कुमार दुबे | Mar 25, 2023

बारामूला। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव लगातार ट्रेनों में सफर करके यात्रियों की प्रतिक्रिया जानते हैं ताकि जहां भी समस्याएं हैं उसे दूर किया जा सके। इसी क्रम में वह दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। उन्होंने ट्रेन से बडगाम से बारामूला तक के सफर के दौरान यात्रियों से उनकी प्रतिक्रिया जानी। रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया, रेलवे कर्मचारियों से बात की और खाने-पीने के सामान वाले स्टॉलों पर भी रेल मंत्री गये और दुकानदारों से बातचीत की। इस दौरान एक दुकानदार ने उन्हें कश्मीरी उत्पादों के बारे में जानकारी भी दी।

इसे भी पढ़ें: Rahul disqualification case : कश्मीरी नेताओं ने केंद्र सरकार की आलोचना की

रेल में सफर के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि कश्मीर के लिए भी जल्द ही वंदे भारत ट्रेन आयेगी। उन्होंने कहा कि कश्मीर की मौसमी परिस्थितियों के हिसाब से उसे तैयार किया जा रहा है और अगस्त 2024 तक कश्मीर को पहली वंदे भारत ट्रेन मिल जायेगी। हम आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के साथ ही यहां की तस्वीर भी बदलती चली गई और यहां के लोगों की जिंदगी खुशहाली में तब्दील होती चली गयी है। अब जम्मू-कश्मीर में हर तरफ विकास नज़र आता है।

प्रमुख खबरें

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

शिंदे और फडणवीस जीते, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण, बालासाहेब थोराट हारे

अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने शरद पवार की पार्टी को 29 सीट पर हराया

सीओपी29: भारत ने 300 अरब अमेरिकी डॉलर के नए जलवायु वित्त समझौते को खारिज किया