यहां देखें ऋतिक रोशन की फिल्म ''सुपर 30'' का सबसे पहला रिव्यू

By रेनू तिवारी | Jul 11, 2019

ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'सुपर 30' शुक्रवार यानी 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म रिलीज से पहले फिल्म मेकर्स ने मुंबई में आनंद कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म 'सुपर 30' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। फिल्म 'सुपर 30' की स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सितारें पहुंचे। जिसमें गौहर खान, दिशा पटानी, कृति सेनन, और फराह खान भी शामिल थे। फिल्म देखने के लिए फिल्म क्रिटिक्स भी शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें: उर्वशी... पर देखिए सलमान खान और प्रभुदेवा का जबरदस्त डांस 

फिल्म देखने के बाद सेलेब्स ने ने मीडिया से बात करते हुए फिल्म को शानदार बताया है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म का पहला रिव्यू आ चुका है। फिल्म को ऋतिक की बेस्ट फिल्म बताया जा रहा है। पंकज त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म को आउटस्टैंडिंग कहा है, आगे लिखा कि ये फिल्म आपको जगाकर और अपने सपनों के पीछे दौड़ना सिखाएगी।' फिल्म को लेकर गौहर खान काफी एक्साइटिड दिखाई दी। उन्होंने ट्विटर पर फिल्म की तारिफों के पुल बांध दिए। ट्विटर पर उन्होंने एक नहीं बल्कि फिल्म को लेकर कई ट्वीट किये साथ ही 'सुपर 30' के डायरेक्टर विकास बहल की भी काफी तारीफ की।

 

यहां देखें सुपर 30 का सेलेब्स रिव्यू-

 

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti