New Year 2025| पहले दिन उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी, भस्म आरती में शामिल हुए

By रितिका कमठान | Jan 01, 2025

वर्ष 2025 का शानदार आगाज हो चुका है। वर्ष 2025 के पहले ही दिन मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में बाबा महाकाल (भगवान शिव) की पूजा-अर्चना की जा रही है। महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े है।

 

नए वर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंदिर में होने वाली भस्म आरती में भी हिस्सा लिया। मंदिर के एक पुजारी ने बताया कि इस अवसर पर महापूजन भी किया गया। उन्होंने कहा कि 'भस्म आरती' (राख चढ़ाना) यहाँ की एक प्रसिद्ध रस्म है। यह सुबह लगभग 3:30 से 5:30 के बीच 'ब्रह्म मुहूर्त' के दौरान की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भस्म आरती में भाग लेने वाले भक्त की मनोकामनाएँ पूरी होती हैं।

 

पुजारी महेश शर्मा ने एएनआई को बताया, "आज यहां साल के पहले दिन के अवसर पर महापूजा की गई, जिसे पूरे देश और महाकालेश्वर मंदिर में मनाया जाता है। परंपरा का पालन करते हुए, बाबा महाकाल को पंचामृत से पवित्र स्नान कराया गया जिसमें दूध, दही, घी, शहद और फलों के रस शामिल थे। उसके बाद बाबा महाकाल का श्रृंगार किया गया और फिर दिव्य आरती की गई।"

इसके बाद श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि आज सौभाग्य का दिन है और इस दिन हम भगवान महाकालेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि यह वर्ष सभी के लिए, देश के लिए सुख-समृद्धि लेकर आए और यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं का कल्याण हो। श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर खुशी भी जाहिर की।

 

इस बीच, व्यवस्थाओं के बारे में बात करते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी, उज्जैन) प्रदीप शर्मा ने एएनआई को बताया कि यहां आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए उचित व्यवस्था की गई थी और उन्होंने नए साल की शुभकामनाएं भी दीं। एसपी शर्मा ने कहा, "हमने यहां सुरक्षा के लिए 1100 पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। हमारा प्रयास है कि सभी को 40 मिनट के भीतर बाबा महाकाल के दर्शन हो जाएं और हमें पूरी उम्मीद है कि बाबा महाकाल के आशीर्वाद से हम इस प्रयास में सफल होंगे। आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।"

प्रमुख खबरें

उत्तर प्रदेश के इटावा में दुर्लभ प्रजाति के 528 कछुए बरामद, तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली के शोरूम से लुटेरों ने 12 लाख रुपये के गहने लूटे

बिहार में शीतलहर का प्रकोप, पटना में बंद रहेंगे स्कूल

उत्तर कोरिया ने समुद्र में मिसाइल दागी: दक्षिण कोरिया