यूक्रेन से भारतीय छात्रों के पहले जत्थे ने हंगरी में किया प्रवेश, वीडियो आया सामने

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2022

नयी दिल्ली।भारतीय छात्रों के पहले जत्थे ने शनिवार को यूक्रेन से जाहोनी सीमा पार बिंदु के रास्ते हंगरी में प्रवेश किया। हंगरी में भारत के दूतावास ने कहा कि छात्रों को एअर इंडिया की एक उड़ान से भारत भेजने के लिए बुडापेस्ट ले जाया जा रहा है। दूतावास ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय छात्रों के पहले जत्थे ने यूक्रेन से जाहोनी सीमा पार बिंदु से हंगरी में प्रवेश किया, जो आज एअर इंडिया की उड़ान से भारत लौटने के लिए बुडापेस्ट जाएगा।’’ भारत शुक्रवार को पश्चिमी यूक्रेन में ल्वीव और चेर्नित्सि नगरों में शिविर कार्यालय स्थापित करने में कामयाब रहा था, ताकि भारतीयों को हंगरी, रोमानिया और पोलैंड स्थानांतरित किया जा सके। 

इसे भी पढ़ें: 219 छात्रों की घरवापसी से पहले रोमानिया में भारतीय राजदूत ने की भावुक संदेश, हर एक को यूक्रेन से निकालने के लिए... 

भारत ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों के बाहर निकलने के समन्वय के लिए हंगरी में जाहोनी सीमा चौकी, पोलैंड में क्राकोविएक के साथ-साथ शेहिनी-मेदिका जमीनी सीमा पार बिंदुओं, स्लोवाक गणराज्य में विसने नेमेके और रोमानिया में सुचेवा सीमा पार बिंदुपर अधिकारियों की टीमों को तैनात किया है। भारत अपने नागरिकों को यूक्रेन से हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया के साथ उसकी जमीनी सीमाओं के जरिये निकालने की कोशिश कर रहा है क्योंकि यूक्रेन की सरकार ने रूसी सैन्य हमले के बाद देश के हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी