प्राथमिकियां नए आपराधिक कानूनों के तहत दर्ज की जा रही हैं : Delhi Police Commissioner

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 01, 2024

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने कहा है कि दिल्ली पुलिस ने सोमवार से लागू हुए तीन नए आपराधिक कानूनों के तहत प्राथमिकियां दर्ज करना शुरू कर दिया है। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) 2023 आज से पूरे देश में प्रभावी हो गए हैं। इन तीनों कानून ने ब्रिटिश कालीन कानूनों क्रमश: भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह ली है। 

 

इसे भी पढ़ें: Delhi Police ने नए आपराधिक कानून के तहत पहली FIR दर्ज की


अरोड़ा ने ‘किंग्सवे कैंप’ में दिल्ली पुलिस के ‘कमिश्नरेट दिवस’ समारोह के दौरान संवाददाताओं से कहा कि पुलिस बल का सौभाग्य है कि आज के दिन नए कानून लागू हुए। अरोड़ा ने कहा, ‘‘हमारा सौभाग्य है क्योंकि आज हमारा ‘कमिश्नरेट दिवस’ है और इसी दिन ये कानून लागू हो रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर साल कमिश्नरेट दिवस पर हम ईमानदारी और समर्पण से लोगों की सेवा करने की शपथ लेते हैं।’’ अरोड़ा ने बताया कि नए कानूनों के तहत पहली प्राथमिकी रविवार देर रात दर्ज की गई। दिल्ली पुलिस ने कमला मार्केट इलाके में एक रेहड़ी-पटरी वाले के खिलाफ बीएनएस के प्रावधानों के तहत पहली प्राथमिकी दर्ज की।

प्रमुख खबरें

Bihar: दो सप्ताह में 12 पुल ढहने के बाद एक्शन में नीतीश सरकार, 11 इंजीनियर निलंबित

लेबर पार्टी के विजेताओं में केरल में जन्में सोजन जोसेफ भी शामिल, कंजर्वेटिव पार्टी के नेता डेमियन ग्रीन को दी मात

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में निफ्टी का नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 53 अंक फिसलकर 79,996 पर बंद

राहुल द्रविड़ के बेरोजगार होने वाले मजाक पर गंभीर हुआ पाक पत्रकार, पीसीबी को दे डाली सलाह तो भारतीय फैंस ने लगाई लताड़