जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में गोलीबारी, जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकवादी के फंसे होने की संभावना

By अंकित सिंह | Sep 11, 2024

जम्मू-कश्मीर में उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। मामले से वाकिफ लोगों के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद (JeM) समूह के चार भारी हथियारों से लैस आतंकवादी इलाके में फंसे हुए हैं। जैश-ए-मोहम्मद, एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन, 2019 पुलवामा बमबारी सहित भारत में कई घातक हमलों के लिए जिम्मेदार रहा है। इससे पहले जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण से कुछ दिन पहले राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। ये आतंकवादी भारी हथियारों से लैस थे। 

 

इसे भी पढ़ें: 'अगर जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल नहीं हुआ तो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे'... Omar Abdullah ने दी चेतावनी!


अधिकारियों ने बताया कि नौशेरा सेक्टर के लाम इलाके में उस समय गोलीबारी शुरू हो गई जब सतर्क जवानों ने देखा कि आतंकवादी सीमा पार से इस ओर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में - 18 सितम्बर, 25 सितम्बर और एक अक्टूबर- होंगे। जम्मू में सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में सेना ने नौशेरा सेक्टर में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। तीस अगस्त से प्राप्त खुफिया सूचनाओं से नौशेरा सेक्टर के दूसरी ओर आतंकवादियों की मौजूदगी का संकेत मिला था। घुसपैठ के सभी संभावित मार्गों पर निगरानी रखी जा रही थी।

प्रमुख खबरें

आंध्र प्रदेश : मुख्यमंत्री नायडू ने तिरूपति के लड्डू में पशु चर्बी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया

बिहार: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, पटना के ग्रामीण इलाकों में 76 सरकारी स्कूल बंद

EY India में बतौर CA काम कर रही 26 साल की लड़की की ओवरलोड काम के तनाव के कारण मौत, कंपनी का एक भी कर्मचारी अंतिम संस्कार में नहीं हुआ शामिल

High Blood Pressure के इन लक्षणों को नजरअंदाज करना हो सकता है खतरनाक