टोरंटो में गोलीबारी करने वाला बंदूकधारी की मानसिक स्थिती ठीक नहीं थी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2018

टोरंटो (कनाडा)। कनाडा में टोरंटो के पास ग्रीकटाउन में राहगीरों पर गोलीबारी करने वाले 29 वर्षीय शख्स के परिजन का कहना है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई थी और 13 अन्य लोग घायल हुए थे। पुलिस ने बंदूकधारी की पहचान फैजल हुसैन के तौर पर की है। हुसैन के परिवार ने सीबीसी न्यूज ’ को दिए एक साक्षात्कार में उसके ‘‘भयानक कृत्य’’ की निंदा करते हुए कहा कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था।

परिवार ने कहा, ‘‘हमारे बेटे को गंभीर मानसिक बीमारी थी और वह अपनी पूरी जिंदगी मनोविकार और अवसाद से जूझता रहा। उन्होंने कहा कि इलाज के बाद भी वह ठीक नहीं हो पाया। पिछले हफ्ते ही टोरंटो पुलिस ने शहर में बंदूक से जुड़ी हिंसक घटनाओं में हो रही वृद्धि से निपटने के लिए बड़ी संख्या में अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती की थी।

प्रमुख खबरें

अब ‘श्रीभूमि’ के नाम जाना जाएगा असम का करीमगंज जिला, हिमंत बिस्वा सरमा ने किया ऐलान

तीसरे विश्व युद्ध का खतरा मंडराया, यूरोपीय देशों ने भोजन, पानी जमा करने को कहा

..तो बिक जाएगा Crome, Google बड़ी कार्रवाई कर सकता है अमेरिका

श्रीलंकाई सेना ने पारुथिथुराई शिविर को किया बंद, तमिल मालिकों को लौटा दी जमीन