Big Breaking: LoC पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग, सेनाएं हाई अलर्ट पर

By अभिनय आकाश | Jun 29, 2024

पाकिस्तान वैसे तो खुद अपने देश में दहशतगर्दी का सामना कर रहा है और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन चला रहा है। वहीं उसके हुक्मरान भारत से दोस्ती की बात करते नजर आ रहे हैं। लेकिन फिर भी सीमा पर उसकी करतूत थमने का नाम नहीं ले रही है। लाइन ऑफ कंट्रोल से अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर पाक ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। बताया जा रहा है कि जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है। सेनाएं हाई अलर्ट पर है। सूत्रों ने बताया कि कृष्णाघाटी में एक अग्रिम भारतीय चौकी पर सीमा पार से गोलीबारी की सूचना मिली, जिसके बाद नियंत्रण रेखा की रक्षा कर रहे सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, उन्होंने बताया कि थोड़ी देर तक चली गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें: Mehbooba Mufti को आखिर क्यों नहीं भा रहा आतंकियों के मददगारों पर Jammu-Kashmir Police का एक्शन?

लद्दाख में पांच जवानों की मौत

पूर्वी लद्दाख में एक टैंक को श्योक नदी पार कराने की कोशिश के दौरान सेना के पांच जवानों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि जब यह दुर्घटना हुई तब सैनिक टैंक को नदी पार कराने का प्रयास कर रहे थे। सेना की ‘फायर एंड फ्यूरी’ कोर ने कहा कि 28 जून, 2024 की रात एक सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास के बाद, पूर्वी लद्दाख के सासेर ब्रांगसा के निकट श्योक नदी में अचानक जल स्तर बढ़ने के कारण सेना का एक टैंक फंस गया। चाव दल घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तेज बहाव और अधिक जल स्तर के कारण बचाव अभियान सफल नहीं हो सका और टैंक के चालक दल के सदस्यों की जान चली गई।


प्रमुख खबरें

नए आपराधिक कानूनों ने पुराने व जटिल ब्रिटिश युग के कानूनों का स्थान लिया है: Dhami

राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर पार्टी आलाकमान के फैसले का पालन करूंगा : Siddaramaiah

नागपुर में दीक्षाभूमि स्मारक पर भूमिगत पार्किंग निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन के बाद काम रोका गया : Fadnavis

Nepal : देउबा-ओली की वार्ता के बीच अनिश्चितता का सामना कर रही प्रचंड नीत सरकार