पुणे में मॉल के भूमिगत तल में स्थित रेस्तरां में लगी आग, सात हजार लोगों को निकाला गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2023

महाराष्ट्र के पुणे शहर के एक मॉल के भूमिगत तल में बने रेस्तरां में बुधवार देर शाम आग लगने के बाद लगभग 7,000 लोगों को परिसर से बाहर निकाला गया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक औंध इलाके में स्थित मॉल में आग लगने की घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हालांकि, कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन धुएं की मोटी चादर ने मॉल के एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण हमें परिसर में मौजूद लगभग 7,000 लोगों को बाहर निकालना पड़ा। इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। ’’ आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी