South Delhi के न्यू मंगलापुरी में घर में आग लगी, एक व्यक्ति की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2023

दक्षिण दिल्ली के न्यू मंगलापुरी इलाके में 36 वर्षीय एक व्यक्ति ने खुद को कथित तौर पर आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान विनय अरोड़ा के रूप में हुई है। वह अविवाहित और पेशे से बाउंसर था। उसने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे उन्हें फतेहपुर बेरी पुलिस थाने में एक घर में आग लगने की सूचना मिली।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि घर के एक कमरे में आग लगी थी और कमरा अंदर से बंद था। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘टीम ने दरवाजा तोड़ा और पाया कि एक आदमी फर्श पर पड़ा था और समीप ही जली हुई कुर्सी, जले हुए कुछ कपड़े और अंगीठी थी।’’

अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली है। इस बात की जांच की जा रही है कि क्या अंदर जल रही अंगीठी से आग लगी। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने तुरंत दिल्ली अग्निशमन सेवा और एक अपराध टीम को घटनास्थल का दौरा करने के लिए सूचित किया। वहां बुलाई गई सीएटी एम्बुलेंस ने अरोड़ा को मृत घोषित कर दिया।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?