याओंडे में स्थित कैमरून की संसद में आग लगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 17, 2017

याओंडे। याओंडे में स्थित कैमरून की संसद की मुख्य इमारत रातभर आग की लपटों में घिरी रही जिससे इसको बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। यह जानकारी स्थानीय टीवी चैनल ने दी। सरकारी चैनल सीआरटीवी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इमारत के तीसरे और चौथे तल में आग की लपटें बहुत तेजी से उठ रही थीं।चैनल ने ट्वीट कर बताया, “अग्निशामक दल आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।”

सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों से लगता है कि इमारत का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है और आग लगने के कारणों का भी अभी पता नहीं चल सका है।

प्रमुख खबरें

महाकुंभ की सुरक्षा में संगम के भीतर मौजूद रहेगा अंडर वॉटर ड्रोन

BJP पर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा- हमारे पास गांधी-नेहरू की विरासत, झूठ को चकनाचूर कर देंगे

2026 की शुरुआत तक गहरे समुद्र में मानव भेजनी की तैयारी, जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी

Bashar-Al Assad की पत्नी को ब्लड कैंसर, बचने की उम्मीद केवल सिर्फ 50%