By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 22, 2023
उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर 74 के निकट एक निर्माणाधीन इमारत के एक हिस्से में मंगलवार की शाम को भयंकर आग लग गई। दमकल विभाग ने इसकी जानकारी दी।
दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जन हानि नहीं हुई है। अधिकारी ने बताया कि वहीं अन्य जगहों पर हुई दो आगजनिक घटनाओं में दो वाहन जल गए।