Mahrashtra के पिंपरी चिंचवड़ में रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट के बाद आग लगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2023

 महाराष्ट्र में पिंपरी चिंचवड़ शहर के तथावड़े इलाके में रविवार रात रसोई गैस के कई सिलेंडर में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। अग्निशमन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आशंका है कि टैंकर से सिलेंडर में अवैध रूप से एलपीजी भरी जा रही थी। उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद पास के एक कॉलेज की कुछ बसों में भी आग लग गई। अधिकारियों ने कहा कि घटना रात करीब साढ़े दस बजे हुई और प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि चार से पांच एलपीजी सिलेंडर फट गए।

पिंपरी चिंचवड़ अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल गाड़ियों और पानी के टैंकर को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया और उन्होंने सफलतापूर्वक आग पर काबू पा लिया। उन्होंने कहा कि जोरदार विस्फोटों से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।

प्रमुख खबरें

January 2025 Festival List: जनवरी 2025 में मकर संक्रांति से लेकर लोहड़ी समेत मुख्य व्रत-त्योंहारों की सूची नोट करें, जानें इन त्योंहारों का महत्व है

Manmohan Singh के जीवन पर आधारित बॉलीवुड फिल्म, 7 डायलॉग जिन्होंने बटोरी सुर्खियां

Delhi-NCR में हुई बारिश के बाद तापमान हुआ कम, AQI हुआ बेहद खराब

अब संभल की शाही जामा मस्जिद पर 24 घंटे रहेगी यूपी पुलिस, उठाया ये बड़ा कदम