By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2023
उपनगरीय मलाड (पश्चिम)में बुधवार शाम तीन मंजिला शॉपिंग सेंटर में आग लग गई। हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इमारत की पहली और दूसरी मंजिल से चार महिलाओं समेत 11 लोगों को बचाया गया और तीन घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि शाम करीब छह बजकर 50 मिनट पर जैन मंदिर रोड पर एक्मे शॉपिंग सेंटर में आग लगने की सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि दमकल की चार गाड़ियां और अन्य गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। पहली मंजिल पर दो-तीन दुकानें आग की चपेट में आई। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है।