By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2018
चंडीगढ़/नयी दिल्ली। कालका-हावड़ा ट्रेन के एक डिब्बे में मंगलवार को आग लग गई। रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई झुलसा नहीं है। अधिकारी ने बताया कि कुरूक्षेत्र के निकट धीरपुर से धोडा खेड़ी रेलवे स्टेशन के बीच आज तड़के सीटिंग कम लगेज कोच में आग लग गई। अधिकारी ने बताया, ‘इंजिन के निकट की एसएलआर बोगी (सीटिंग कम लगेज रेक) में धुआं भर गया। धुआं नजर आने पर ट्रेन को रोक दिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।’
इसे भी पढ़ें: अमृतसर के गुनाहगारों में रेलवे भी, क्लीन चिट देने की बजाय जाँच और कार्रवाई हो
उन्होंने बताया, ‘बाद में बोगी में आग लग गई और दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। तीन महिलाओं और दो बच्चों को धुएं के कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, उन्हें चिकित्सीय सहायता मुहैया कराई गई।’ शुरूआती जानकारी के मुताबिक आग लगने की वजह इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट हो सकती है। हालांकि, ठीक-ठीक कारण का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है। ट्रेन हरियाणा के कालका से अल-सुबह चली थी और इसे हावड़ा जाना था। घटना के कारण इस मार्ग पर रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है।