Madhya Pradesh के दतिया जिले में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में आग लगी, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2023

मध्य प्रदेश में दतिया जिले के भांडेर शहर में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव कक्ष में मंगलवार दोपहर आग लग गई, लेकिन इसमें कोई मरीज घायल नहीं हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ गर्भवती महिलाओं को सुरक्षा कारणों से सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया गया है। ‘ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर’ (बीएमसी) डॉ. इंद्रेश दोहरे ने कहा कि दोपहर दो बजे से तीन बजे के बीच एक मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर स्थित प्रसूति कक्ष से धुआं निकलने लगा।

उन्होंने कहा कि उस समय वार्ड में तीन-चार गर्भवती महिलाएं मौजूद थीं, जिन्हें तुरंत दूसरी जगह (इमारत के बाहर) स्थानांतरित कर दिया गया। दोहरे ने कहा कि अग्निशमन कर्मियों की एक टीम ने आग पर काबू पा लिया है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा