By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2024
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-8 में बुधवार शाम तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है और आग बुझाने का काम जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि ऐसा संदेह है कि आग इमारत के भूतल से शुरू हुई, जहां एक कंपनी का शोरूम है। उन्होंने बताया कि दमकल की 12 गाड़ियों को काम पर लगाया गया है, आग लगने की सूचना रात आठ बजकर 35 मिनट पर मिली।