मुंबई के वर्ली में व्यावसायिक इमारत में आग लगी, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2024

दक्षिण मुंबई के वर्ली इलाके में रविवार सुबह एक व्यावसायिक इमारत में लग गई, जिसपर करीब चार घंटे बाद काबू पा लिया गया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि एनी बेसेंट रोड पर सात मंजिला पूनम चैंबर्स की दूसरी मंजिल पर हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न करीब 11:40 बजे लगी आग पर अपराह्न करीब 3:30 बजे काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि आग दूसरी मंजिल पर 12,000-13,000 वर्ग फुट में फैले राजश्री प्रोडक्शन स्टूडियो तक ही सीमित रही।

उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियों, छह बड़े टैंकर, स्थानीय पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों की मदद ली गई। उन्होंने बताया कि आग लगने का वास्तविक कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

प्रमुख खबरें

Mushtaq Khan के बाद इस दिग्गज अभिनेता को घर से किडनैप करने वाले थे अपहरणकर्ता, धरे जाने के बाद आरोपियों ने अपने गुनाहों का विजन

Parliament Winter Session: कुर्सी बचाने के लिए कानून में संशोधन करना ही कांग्रेस का चेहरा, राज्यसभा में निर्मला सीतारमण ने साधा निशाना

Earrings Designs: साड़ी में पाना चाहती हैं रॉयल लुक तो स्टाइल करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाली इयररिंग्स, लुक में लगेंगे चार चांद

वाह उस्ताद वाह! ज़ाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि देते हुए अमेरिकन एंबेसी ने शेयर किया दिल छू लेने वाला वीडियो