By रेनू तिवारी | Apr 04, 2025
दिल्ली के बेहद भीड़ वाले इलाका माना जाने वाला जाफराबाद में एक दर्दनाक हादसा हुई है। इस हादसे में एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गयी हैं। आग इतनी भयनक थी कि बुझाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। गलिया छोटी होने के कारण यहां पर आग बुझाने की सामग्री भी अंदर तेजी से नहीं पहुंच पाती हैं। घर में लगी आग के कारण एक व्यक्ति की जलकर मौत भी हो गयी हैं। जाफराबाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली का मुस्लिम बहुल इलाका है। यहां पर काफी ज्यादा कारखाने हैं। छोटे-छोटे घरों में भी फैक्ट्रियां बनीं हुई है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम छह बजकर 33 मिनट पर आग लगने की सूचना मिलते ही तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों को आग बुझाने के दौरान इमारत के भीतर एक जली हुई लाश मिली।
दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि उसे शाम छह बजकर 31मिनट पर पीसीआर कॉल के जरिए आग लगने की सूचना मिली थी। यह आग जाफराबाद में एक इमारत के भूतल में लगी जहां कपड़े का गोदाम था। अधिकारियों ने बताया कि शव को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि शव की पहचान और आग लगने के कारणों की जांच जारी है।