मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ किसान नेता को मिली बम से उड़ाने की धमकी, FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस

By अनुराग गुप्ता | Aug 13, 2022

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारतीय किसान मोर्चा के नेता देवेंद्र तिवारी के साथ बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। देवेंद्र तिवारी आलमबाग इलाके में रहते हैं और उनके घर के बाहर गुरुवार को एक बैग पड़ा मिला। इस बैग में एक पत्र मिला, जिसमें मुख्यमंत्री के साथ देवेंद्र तिवारी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

इसे भी पढ़ें: UP ATS को मिली बड़ी सफलता, JeM से जुड़ा आतंकी सहारनपुर से गिरफ्तार, नुपुर शर्मा को मारने का मिला था काम 

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस मामले को लेकर आलमबाग थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस जांच में जुट गई। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राज्य में बूचड़खानों को बंद करने के संबंध में सलमान सिद्दीकी द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जनहित याचिका कार्यकर्ता देवेंद्र तिवारी को मौत की धमकी के पत्र की एफआईआर आलमबाग थाने में दर्ज की गई।

इसे भी पढ़ें: मिशन 2024 में जुटी भाजपा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश को साधने के लिए पार्टी ने बनाई यह अहम रणनीति 

देवेंद्र तिवारी के मुताबिक, घर के बाहर बैग में मिले पत्र में जनहित याचिका को लेकर मुख्यमंत्री और उन्हें बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र सलमान सिद्दीकी नामक शख्स ने भेजा है। पत्र में लिखा है कि पीआईएल की वजह से मुस्लिमों के पेट पर लात पड़ी है। तुमको कई बार समझाया गया है लेकिन तुम मान नहीं रहे हो। पत्र में कहा गया कि बाकी लोगों की गर्दन काटी है, लेकिन तुम दोनों को बम से उड़ाएंगे।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा