हरियाणा जिले में पुलिस ने 11 किसानों के खिलाफ पराली जलाने के आरोप में मामले दर्ज किए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। वायु प्रदूषण के मद्देनजर सरकार ने पराली जलाने पर रोक लगाई हुई है। खेतों में भौतिक निरीक्षण के साथ उपग्रह से नजर रखी जा रही है।
पराली जलाने पर जुर्माने के साथ मुकदमा भी दर्ज कराया जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कृषि विभाग की शिकायत पर किसानों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।