आपत्तिजनक टिप्पणी कर बुरे फंसे अधीर रंजन, राष्ट्रपत्नी विवाद पर MP में दर्ज हुई FIR, NCW ने भी किया तलब

By अनुराग गुप्ता | Jul 28, 2022

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हमलावर हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग ने अधीर रंजन के खिलाफ नोटिस जारी कर उन्हें तलब किया है।

इसे भी पढ़ें: सोनिया गांधी के समर्थन में आए गैर-कांग्रेसी नेता, बोले- उन्हें झुंड में घेरा गया 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एएसपी डिंडोरी जगन्नाथ मार्कन ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुमू के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया था। मामले में आईपीसी की धारा 153बी, 505(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दिल्ली भेजी जा रही है।

NCW ने किया तलब

राष्ट्रीय महिला आयोग ने अधीर रंजन को व्यक्तिगत रूप से पेश होने और अपने बयान के लिए लिखित स्पष्टीकरण देने के लिए एक नोटिस भेजा है। सुनवाई 3 अगस्त को सुबह 11:30 बजे निर्धारित की गई है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोनिया गांधी को भी इस मामले में हस्तक्षेप करने और अधीर रंजन के खिलाफ उनके आपत्तिजनक बयान के लिए उचित कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है।

सोनिया गांधी मांगें माफी

भाजपा ने अधीर रंजन चौधरी की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी से माफी की मांग की। भाजपा नेता डॉ. भारती प्रवीण पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज फिर एक बार कांग्रेस की आदिवासी विरोधी और महिला विरोधी मानसिकता सामने आई है। अधीर रंजन चौधरी द्वारा देश की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की गई है। इससे हमारे देश, संविधान, महिलाओं और जनजातीय समाज की गरिमा को ठेस पहुंची है।

इसे भी पढ़ें: अधीर रंजन की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर Parliament में भारी हंगामा, स्मृति और सोनिया की भी ठन गई 

उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस से कहना चाहती हूं कि क्या हमारे देश में आदिवासियों को कोई अधिकार नहीं है। इस तरह से अपमान करने वालों से हम कहना चाहते हैं कि राष्ट्रपति पद की गरिमा का ध्यान रखो। इस कृत्य के लिए सोनिया गांधी जी को ही माफी मांगनी चाहिए।

अधीर रंजन ने मांगी माफी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर आपत्तिजनक बयान मामले में अधीर रंजन ने माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मेरे जुबान से गलती से राष्ट्रपत्नि निकला, मैंने अपनी गलती स्वीकारी...वे चुनाव के दौरान सोनिया गांधी के बारे में क्या कहते हैं? शशि थरूर की पत्नी और रेणुका चौधरी के बारे में क्या कहा? मैंने राष्ट्रपति से समय मांगा, मैं उनसे बात कर माफी मांगूंगा।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत