वित्त मंत्रालय 16 अक्टूबर से शुरू करेगा 2021-22 के लिये बजट तैयार करने की प्रक्रिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 02, 2020

नयी दिल्ली। वित्त मंत्रालय 2021-22 के लिये बजट बनाने की प्रक्रिया 16 अक्टूबर से शुरू करेगा। बृहस्पतिवार को जारी अधिसूचना में यह कहा गया। नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह तीसरा बजट होगा। बजट में कोविड-19 संकट के कारण आर्थिक वृद्धि में गिरावट और राजस्व संग्रह में कमी जैसे मसलों से निपटने के उपाय करने होंगे। आर्थिक मामलों के विभाग के बजट इकाई के बजट परिपत्र (2021-22) के अनुसार, ‘‘बजट पूर्व/संशोधित अनुमान (आरई) को लेकर बैठकें 16 अक्टूबर, 2020 से शुरू होंगी।’’

इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्रालय ने कहा- आयातकों को 21 सितंबर से FTA के तहत शुल्क लाभ के लिये करनी होगी जांच-परख

परिपत्र में कहा गया है कि सभी वित्तीय सलाहकारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि परिशिष्ट एक से सात में शामिल इन बैठकों से संबंधित सभी जरूरी ब्योरा यूबीआईएस (केंद्रीय बजट सूचना प्रणाली) के आरई मोड्यूल में शामिल किया जाए। वित्त वर्ष 2021-22 के लिये बजट अनुमान को व्यय सचिव के अन्य सचिवों और वित्तीय सलाहकारों के साथ चर्चा पूरी होने के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा। बजट पूर्व बैठक 16 अक्टूबर से शुरू होगी और नवंबर के पहले सप्ताह तक जारी रहेंगी।

प्रमुख खबरें

International हुआ Paytm, अब चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर भी मिलेंगी सेवाएं

Silli Assembly Seat: सिल्ली सीट पर फिर आमने-सामने आए सुदेश महतो और अमित महतो, समझिए समीकरण

चुनाव आते ही भाजपा के लोग धर्म और जाति की बात करते हैं : Kishori Lal Sharma

बढ़ते प्रदूषण स्तर के बीच Delhi Metro में सफर करने वालों ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में 78.67 लाख यात्रियों ने की यात्रा