FIH series final: चिली के खिलाफ सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम का पलड़ा भारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2019

हिरोशिमा। खिताब का प्रबल दावेदार भारत शनिवार को यहां महिला एफआईएच सीरीज फाइनल्स हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कम रैंकिंग वाले चिली के खिलाफ तोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर में जगह सुरक्षित करने के लिये उतरेगा। नौवीं रैकिंग की भारतीय टीम अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रही है। उसने उरूग्वे (4-1), पोलैंड (5-0) और फिजी (11-0) पर आसान जीत दर्ज की। भारत की वर्तमान फार्म और विश्व रैंकिंग को देखते हुए उसे विश्व में 16वें नंबर के चिली पर जीत दर्ज करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: FIH women series: भारत ने फीजी को 11-0 से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

 

भारत तोक्यो ओलंपिक क्वालीफायर के अंतिम दौर में जगह सुरक्षित करने से केवल एक जीत पीछे है। इस टूर्नामेंट से शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें क्वालीफायर में जगह बनाएंगी जो इस साल के आखिर में खेला जाएगा। भारतीय टीम को सभी मैचों में गोल करने के पर्याप्त मौके मिले लेकिन अंतिम क्षणों में चूक से वह बड़े अंतर से नहीं जीत पाया। कोच सोर्ड मारिन ने कहा कि अब भी सुधार की जरूरत है। हमारी गोल करने की दर इससे बेहतर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो हम आसानी से मैच जीत सकते हैं। एक अन्य सेमीफाइनल में रूस का सामना विश्व में 14वें नंबर के जापान से होगा। 

 

प्रमुख खबरें

Maneka Gandhi और अन्य कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार से पशुओं की बलि पर रोक लगाने का आग्रह किया

ना मणिपुर एक है, ना मणिपुर सेफ है... Mallikarjun Kharge ने बीजेपी पर साधा निशाना

AAP में शामिल हुए Anil Jha, कैलाश गहलोत के इस्तीफे के सवाल को Arvind Kejriwal ने मुस्कुराकर टाला

Sri Lanka के राष्ट्रपति नयी संसद के उद्घाटन सत्र में सरकार का लिखित नीतिगत दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे