FIH Hockey 5s विश्व कप क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से हारा भारत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2024

मोहम्मद राहील की हैट्रिक के बावजूद भारत को एफआईएच हॉकी5 पुरूष विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को नीदरलैंड ने 7 . 4 से हरा दिया। राहील (पहला, सातवां और 25वां मिनट) के अलावा मनदीप मोर (11वां मिनट) ने भारत के लिये गोल दागे। नीदरलैंड के लिये सैंडर डे विज्न (चौथा और 15वां) और अलेक्जेंडर शॉप (10वां और 26वां) ने दो गाल किये जबकि लुकास मिडेनडोर्प (12वां), जैमी वान आर्ट (13वां) और पेपिन रेयेंगा (20वां) ने एक एक गोल किया।

मैच की शुरूआत काफी अच्छी रही और भारत के लिये राहील ने पहले ही मिनट में गोल दागा। इसके बाद नीदरलैंड को सैंडर ने बराबरी दिलाई। भारत ने जवाबी हमले तेज किये और सातवें मिनट में राहील ने दूसरा गोल दाग दिया। इसे शॉप ने दसवें मिनट में उतारा। मनदीप ने अगले मिनट भारत को फिर बढत दिलाई। नीदरलैंड ने तेजी से मिले बोलना जारी रखा जिसमें मिडेनडोर्प और वान आर्ट ने गोल दाग दिये।

हाफटाइम से ठीक पहले सैंडर ने दूसरा गोल करके नीदरलैंड को अच्छी बढत दिला दी। दूसरे हाफ में रेयेंगा और शॉप ने बढत में इजाफा किया। राहील ने 25वें मिनट में हैट्रिक पूरी की लेकिन भारत को जीत नहीं दिला सके। अब भारत का सामना पांचवें से आठवें स्थान के मुकाबले में कीनिया से होगा।

प्रमुख खबरें

ओवैसी के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे AAP के अमानतुल्लाह खान, वक्फ संशोधन बिल को दी चुनौती

Waqf Bill: आप नेता अमानतुल्लाह खान पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, वक्फ संशोधन बिल को दी चुनौती

IPL 2025 PBKS vs RR: पंजाब किंग्स के साथ भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स, हैट्रिक पर श्रेयस अय्यर ब्रिगेड की नजरें

पार्टी कार्यकर्ता की कथित आत्महत्या को लेकर कोडागु में भाजपा का प्रदर्शन, सिद्धारमैया ने मौत का राजनीतिकरण करने का लगाया आरोप