Uttar Pradesh | तकनीकी खराबी के कारण फाइटर प्लेन के फ्यूल टैंक नीचे गिरा, तेज आवाज से डरे लोग, गांव में मची अफरा-तफरी

By रेनू तिवारी | Jul 25, 2023

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से एक प्रशिक्षण अभियान पर उड़ान भरने वाले भारतीय वायु सेना के एक लड़ाकू विमान में सोमवार को ‘‘तकनीकी खराबी’’ आयी जिसके कारण सुरक्षा के लिए उसके एक अतिरिक्त ईंधन टैंक को गिराना पड़ा। सीईसी ने ट्वीट किया, "गोरखपुर से एक प्रशिक्षण मिशन के लिए एक लड़ाकू विमान उड़ान भर रहा था। विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण बाहरी स्टोर को उतारना पड़ा। इस प्रक्रिया में जीवन या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ।"

 

IAF विमान की खराबी के बाद ईंधन टैंक को गिरा दिया गया

लड़ाकू विमान जगुआर का यह अतिरिक्त ईंधन टैंक संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद क्षेत्र के एक खेत में गिरने से इलाके में सनसनी फैल गयी। भारतीय वायु सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस प्रक्रिया में जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ। इससे पहले, पुलिस ने कहा था कि सोमवार को संत कबीर नगर जिले के एक गांव में दो वस्तुएं मिलीं, जो वायुसेना के विमान के ईंधन टैंक से मिलती जुलती थीं।

 

संत कबीर नगर में क्रैश-लैंड किया गया

जिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि प्रशासन द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद वायु सेना का एक दल मौके पर पहुंचा। उसने जांच में पाया कि वह लड़ाकू विमान जगुआर का अतिरिक्त फ्यूल टैंक है। उन्होंने बताया कि दल इस बात की जांच कर रहा है कि वह फ्यूल टैंक वहां कैसे गिरा। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। दिल्ली में वायु सेना के एक अधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि ‘‘संचालनात्मक वजहों’’ के कारण अतिरिक्त ईंधन टैंक को गिराना पड़ा।

 

इसे भी पढ़ें: Breaking | रेल टिकट बुकिंग सेवा IRCTC बंद, Amazon, MakeMyTrip पर कर सकते हैं बुकिंग

 

वायुसेना अधिकारी ने कहा, ‘‘विमान ने सोमवार को गोरखपुर से उड़ान भरी थी। हालांकि, इसकी सुरक्षा के लिए इसके कुछ बाहरी भंडार तत्वों को गिराना पड़ा।’’ बाद में प्रयागराज स्थित सेंट्रल एयर कमांड ने भी घटना के बारे में ट्वीट किया। उसने कहा, ‘‘गोरखपुर से एक प्रशिक्षण मिशन के लिए एक लड़ाकू विमान उड़ान भर रहा था। विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण बाहरी भंडार को गिराना पड़ा। इस प्रक्रिया में जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ।’’

 

इसे भी पढ़ें: BJP Parliamentary Meeting में PM Modi ने साधा विपक्षी दलों पर निशाना, कहा- East India Company के जैसे विपक्षी दलों ने बनाया INDIA

 

पुलिस अधीक्षक सत्‍यजीत गुप्‍ता ने बताया कि खलीलाबाद थाना क्षेत्र के बंजरिया बालुशासन गांव में एक खेत में वायुसेना के लड़ाकू विमान के फ्यूल टैंक जैसी दिखने वाली वस्तु गिरी। घटना की सूचना मिलने पर वायु सेना को फौरन इसकी जानकारी दी गई। देर शाम वायुसेना का एक दल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है। सूत्रों ने बताया कि विमान जगुआर है।


प्रमुख खबरें

राहुल गांधी ने फिर साधा भाजपा पर निशाना, अडानी को जेल में होना चाहिए, सरकार उन्हें बचा रही है

उम्र से पहले ही गर्ल्स में आ रहे पीरियड्स, लड़कियों को अर्ली प्यूबर्टी से बचाने के लिए इन बातों का ध्यान रखें

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू ने दिल्ली में व्यापार मेले का दौरा किया

कनाडा एवं अमेरिका से भारत में रिवर्स ब्रेन ड्रेन की सम्भावना बढ़ रही है