IND-PAK के फाइटर जेट का आमना-सामना, MIG-29 की JF-17 से भिड़ंत, जानें कहां और कब?

By अभिनय आकाश | Sep 12, 2023

भारत और पाकिस्तान की वायु सेना के बीच आखिरी बार फरवरी 2019 में हवा में एक भिड़तं बालाकोट एयर स्ट्राइक के तुरंत बाद देखने को मिली थी। लेकिन एक बार  फिर दोनों देशों के फाइटर विमान हवा में एक दूसरे के आमने सामने नजर आने वाले हैं। लेकिन इस बार आमना-सामना मिग-29 और जेएफ-17 के बीच होगा। भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की वायु सेना मिस्र में आयोजित मल्टी नेशनल युद्ध अभ्यास एक्सरसाइज ब्राइट स्टार 2023 का हिस्सा हैं। ये युद्धभ्यास 14 सितंबर तक चलेगा। भारत पहली बार इसमें हिस्सा ले रहा है। 

इसे भी पढ़ें: ISRO vs Suparco: हमसे 8 साल आगे रहने वाले कैसे 100 साल पीछे रह गए, भारत और पाकिस्तान के स्पेस वॉर की अनसुनी कहानी

भारतीय वायु सेना के दल में पांच मिग-29, दो आईएल-78, दो सी-130 और दो सी-17 विमान शामिल हैं। भारतीय वायुसेना के गरुड़ विशेष बलों के कार्मिक, साथ ही संख्या 28 (फर्स्ट सुपरसोनिक्स), 77 (सी-130जे 'वील्ड वाइपर'), 78 (आईएल-78 'वैलोरस') और 81 (सी-17' स्काई लॉर्ड्स) के कर्मी ') स्क्वाड्रन अभ्यास में भाग ले रहे हैं। आईएएफ द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया आईएएफ परिवहन विमान भारतीय सेना के लगभग 150 कर्मियों को एयरलिफ्ट भी प्रदान करेगा। इसका उद्देश्य संयुक्त अभियानों की योजना और कार्यान्वयन का अभ्यास करना है। सशस्त्र बल कर्मियों की अपनी टुकड़ी को डिप्लोमैट्स इन फ़्लाइट सूट कहते हुए भारतीय वायुसेना भाग लेने वाले देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है। भारत और मिस्र के बीच असाधारण संबंध और गहरा सहयोग रहा है, जिसमें दोनों ने 1960 के दशक में संयुक्त रूप से एयरो-इंजन और विमान विकसित किए थे और भारत ने मिस्र के पायलटों को प्रशिक्षित किया था।

इसे भी पढ़ें: बारिश के कारण भारत और पाकिस्तान का मैच रद्द, ईशान और हार्दिक की उम्दा पारियां

उन्नत भारतीय मिग-29 अब तक निर्मित मिकोयान मिग-29 लड़ाकू विमानों का सबसे उन्नत संस्करण है। मिग-29 को यूएस एफ-16 फाइटिंग फाल्कन्स और एफ/ए-18 'सुपर हॉर्नेट्स' का मुकाबला करने के लिए विकसित किया गया> भारतीय वायुसेना ने 1986 में मिग-29बी वेरिएंट को शामिल किया। विमान मध्यम दूरी की बीवीआर मिसाइलों से सुसज्जित था। वे कारगिल में जमीनी सहायता प्रदान करने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी एफ-16 के लिए अभिशाप थे। मिग-29 का इस्तेमाल कारगिल में बमबारी करने वाले मिराज-2000 को कवर देने के लिए किया गया।

प्रमुख खबरें

Tawang को चीन के कब्जे से बचाया! कौन हैं मेजर खातिंग? जिनका म्यूजियम ड्रैगन को दिलाता रहेगा भारत के पराक्रम की याद

Delhi Capitals ने Rishabh Pant से किया किनारा, आईपीएल 2025 के लिए इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

Diwali 2024: देशभर में दिवाली की धूम, जगमग हुआ सारा नजारा, जले खुशियों के दीप, पटाखों की धूम

Punjab Kings ने महज दो खिलाड़ियों को किया रिटेन, अर्शदीप और शिखर को दिखाया बाहर का रास्ता