फीफा विश्व कप 2022 में अब 21 नवंबर को तीन मुकाबले खेले जाएंगे। इन तीन मुकाबलों में ग्रुप बी और ग्रुप ए की टीमें भिड़ेंगी। ग्रुप बी में इंग्लैंड और ईरान की टीमों के बीच मुकाबला होना है, जो शाम 6.30 बजे होगा। इसके बाद रात 9.30 बजे दूसरा मुकाबला खेला जाएगा जो ग्रुप ए की टीमें नीदरलैंड और अफ्रीकन कप विजेता टीम सेनेगल से होगा। तीसरा मुकाबला रात 12.30 बजे अमेरिका और वेल्स के बीच होगा।
पहले मैच में इंग्लैंड भारी
दूसरे दिन का पहला मुकाबला इंग्लैंड और ईरान के बीच होगा। इस मैच में इंग्लैंड जीत की दावेदार मानी जा रही है। हालांकि अगर इंग्लैंड ईरान को हल्के में लेने की गलती करेगी तो ये उसके लिए भारी हो सकता है। वहीं इंग्लैंड की टीम इस मैच को बड़े अंतर से जीतना चाहेगी। हालांकि ईरान की टीम ने जब विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है तो पहले मैच में वो भी अपनी अहमियत बताना चाहेगी।
इंग्लैंड के कप्तान होंगे मुख्य केंद्र
क्वालिफाइंग राउंड में 12 गोल दागने वाले इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन से टीम और प्रशंसकों को काफी उम्मीदें रहने वाली है। उनके अलावा ईरान के सरदार अजमून ने भी क्वालिफाइंग राउंड में 10 गोल कर सबकी नजरें अपनी तरफ आकर्षित की थी। बता दें कि ईरान की टीम कोच कार्लोस क्वीरोज के नेतृत्व में मैदान पर उतरी है। कोच कार्लोस क्वीरोज का ये चौथा विश्वकप है। इससे पहले वर्ष 2010 में वो पुर्तगाल, 2014 और 2018 में ईरान के कोच रहे है। इंग्लैंड की टीम कोच गैरेथ साउथगेट के नेतृत्व में विश्व कप में उतरी है, जो काफी मजबूत टीम मानी जाती है।
अमेरिका और वेल्स चाहेंगे जीत के साथ आगाज
अमेरिका और वेल्स के बीच आज का दूसरा मुकाबला होना है। दोनों ही टीमें ग्रुप बी में है। बता दें कि वेल्स की टीम को वर्ष 1958 के बाद पहली बार विश्वकप में खेलने का मौका मिला है। कोच रॉब पेज के अगुवाई वाली वेल्स की टीम इस फीफा में दमदार प्रदर्शन कर इसे यादगार बनाने की कोशिश जरुर करेगी। वहीं दूसरी तरफ अमेरिका ने अंतिम बार 2018 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। इस बार कोच ग्रेग बरहाल्टर ने 23 वर्षीय टायलर एडम्स को अमेरिकी टीम का कप्तान बनाया गया है। टायलर अमेरिकी फुटबॉल टीम के सबसे युवा कप्तान बन गए है।