कोलकाता। फीफा अंडर 17 विश्व कप 2017 फाइनल की उलटी गिनती शुक्रवार से शुरू हो गई और ठीक छह महीने बाद ‘सिटी आफ जॉय’ में यह महा मुकाबला होगा। भारत में हो रहे फीफा के इस पहले टूर्नामेंट में खिताबी मुकाबला खेलने वाली दोनों टीमें विवेकानंद युवा भारतीय क्रीडांगन में 28 अक्तूबर को एक दूसरे के आमने सामने होंगी।
टूर्नामेंट की स्थानीय आयोजन समिति के निदेशक जेवियर सेप्पी ने कहा, ''अगले छह महीने में एक नया चैम्पियन हमारे सामने होगा। भारत में फुटबाल के लिये यह क्रांतिकारी होगा। कोलकाता पर इसे सफल बनाने की बड़ी जिम्मेदारी है। हम पश्चिम बंगाल सरकार के साथ मिलकर इसके सफल आयोजन की पूरी तैयारी कर रहे हैं।''