FIFA World Cup 2022 से पहले आया फीफा प्रमुख का बयान, बीयर और अल्कोहल को लेकर कही बड़ी बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 19, 2022

दोहा। फीफा अध्यक्ष जियानी इनफैंटिनो ने कतर के विश्व कप स्टेडियम में ‘अल्कोहल’ वाली बीयर की बिक्री प्रतिबंधित करने के फैसले पर कहा कि यह दर्शकों के लिये महज थोड़ी सी असुविधा होगी। इनफैंटिनो ने कहा कि स्टेडियम में बीयर प्रतिबंध का फैसला कतर के अधिकारियों और फीफा द्वारा मिलकर किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अंत तक कोशिश की कि क्या यह संभव है। ’’ इनफैंटिनो ने कहा, ‘‘अगर एक दिन में तीन घंटे तक आप बीयर नहीं पी सकते तो भी आप जीवित रहोगे। शायद यही कारण है कि फ्रांस में, स्पेन में और स्कॉटलैंड में स्टेडियमों में अल्कोहल प्रतिबंधित है। शायद वे हमसे ज्यादा समझदार हैं। ’’

हालांकि दर्शक ‘फीफा फैन फैस्टिवल’ में शाम को अल्कोहल वाली बीयर पी सकते हैं। विश्व कप रविवार से शुरू होगा जिसमें शुरूआती मुकाबला मेजबान देश कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जायेगा।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा