10 रुपय को लेकर हुई जमकर लड़ाई, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

By Suyash Bhatt | Oct 29, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में पेट्रोल भराने के बाद 10 रुपए के लिए जमकर मारपीट हुई है। पंप कर्मचारियों और युवकों के बीच पुलिस के सामने ही जमकर कुर्सी, डंडे और लात-घूंसे चले।

दरअसल घटना मंदसौर के बीपीएल चौराहा स्थित मिश्रीलाल एंड कंपनी पेट्रोल पंप की है। पुलिस के जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार को बाइक में पेट्रोल भरवाने अरबाज अली और आरिफ अली आए थे। उन्होंने 110 रुपए का पेट्रोल भरवाया। और सौ रुपए देकर जाने लगे।

जिसके बाद बाइक सवार युवक ने आदिल खान के ऊपर 10 रुपए का नोट फेंक दिया। इस पर आदिल ने विरोध किया और दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई और मारपीट शुरू हो गई।

इसे भी पढ़ें:दीवाली की तैयारियों में जनता हुई लापरवाह, मास्क पहनना भूल चुकी है जनता 

वहीं पंप संचालक ने थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दे दी। बहस कर रहे दोनों युवकों ने फोन करके अपने और साथियों को भी बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को कुछ समझाती, लेकिन दोनों पक्ष शांत नहीं हुए।

प्रमुख खबरें

Akhilesh Yadav के विधायक का विवादित बयान- भाजपा को बता दिया हिंदू आतंकवादी संगठन

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के दावा ने मचाया तहलका, बोले- शाहरुख खान के पीठ पीछे हकला कहते हैं को-स्टार्स

आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी पर Mayawati ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस के उतावलेपन को बताया स्वार्थ की राजनीति

Arvind Kejriwal ने दिल्ली की महिलाओं से किए लुभावने वादे, Bansuri Swaraj ने पंजाब का नाम लेकर दिखाया आईना