राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच झगड़े से पश्चिम बंगाल की छवि खराब हो रही है: अधीर रंजन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2024

कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल सीवी आनंद बोस के बीच झगड़े से राज्य की छवि खराब हो रही है।

कोलकाता उच्च न्यायालय में बनर्जी के खिलाफ बोस द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे पर पत्रकारों से बात करते हुए चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लगाए गए आरोप चौंकाने वाले हैं और इनकी जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री को अपने दावों के समर्थन में सबूत पेश करने चाहिए। उचित जांच होनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि आरोप लगाने के बजाय दोनों पक्षों के दावों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई होनी चाहिए। चौधरी ने कहा, ये आरोप और प्रत्यारोप पश्चिम बंगाल की छवि खराब कर रहे हैं। यह शर्मनाक घटना है।

प्रमुख खबरें

खास जर्सी पहन कर PM Modi से मुलाकात करने पहुंची है T20 Champion भारतीय टीम, इस खिलाड़ी ने शेयर की फोटो

Agniveer Compensation पर Indian Army के बयान से Rahul Gandhi की कुत्सित सोच उजागर हो गयी है

वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी को देर रात अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया

PM Modi ने स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी