अंडर-17 विश्व कप में पहली बार दिखेंगी महिला सहायक रैफरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 02, 2017

नयी दिल्ली। छह अक्तूबर से शुरू होने वाला फीफा अंडर-17 विश्व कप एक तरह से रिकार्ड बनाने के लिये तैयार है क्योंकि इस फीफा पुरूष प्रतिस्पर्धा में पहली बार महिला सहायक रैफरी दिखायी देंगी। फुटबाल की विश्व संचालन संस्था फीफा ने कहा कि पहली बार पुरूष टूर्नामेंट में महिला सहयोगी रैफरियों को शामिल किया जायेगा।

फीफा ने कहा, ‘‘फीफा ने सात सहयोगी रैफरियों को चुना है, लेकिन पहली बार इसमें फीफा ने पुरूष टूर्नामेंट के लिये महिला रैफरियों को भी चुना है। संयुक्त तैयारियों में दिखे परिणाम और सुधारों से दिखा कि अब समय आ गया है जब एलीट महिला रैफरी अपने पुरूष साथियों के साथ पुरूष टूर्नामेंट में अधिकारी बनें।’’

फीफा के रैफरी प्रमुख मासिमो बुसाका ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि अब समय आ गया है जब एलीट महिला रैफरियों को फीफा के पुरूष टूर्नामेंट के साथ शामिल किया जाये। पिछले साल उन्होंने पुरूष मैच अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया था और अब हम उन्हें टूर्नामेंट में एक साथ काम करते हुए देखना चाहते हैं।’’

प्रमुख खबरें

बुलडोजर एक्शन पर कोर्ट का आदेश मनमानी पर अंकुश

Maharashtra: राहुल गांधी ने दिखाया एक हैं तो सेफ हैं का कांग्रेस वर्जन, अडानी-मोदी पर किया सीधा वार

तीन घंटे खड़ा रखा, फिर लड़का मर गया..., गुजरात में रैगिंग के दौरान मेडिकल छात्र की मौत

Manipur Violence: बीजेपी-कांग्रेस दफ्तर में लूट, सुरक्षा बलों की फायरिंग में 1 शख्स की मौत