फेडरल बैंक के MD और CEO बने रहेंगे श्याम श्रीनिवासन, RBI ने दी पुनर्नियुक्ति की मंजूरी

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2020

फेडरल बैंक के MD और CEO बने रहेंगे श्याम श्रीनिवासन, RBI ने दी पुनर्नियुक्ति की मंजूरी

नयी दिल्ली। फेडरल बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें 22 सितंबर 2021 तक प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में श्याम श्रीनिवासन की फिर से नियुक्ति के लिये भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंजूरी मिल गयी है। श्रीनिवासन ने 23 सितंबर 2010 को बैंक के एमडी एवं सीईओ के रूप में कार्यभार संभाला था। फेडरल बैंक ने शेयर बाजारों को बताया कि उसे श्याम श्रीनिवासन की पुनर्नियुक्ति के लिये 16 जुलाई 2020 को रिजर्व बैंक से मंजूरी मिली। यह उनके मौजूदा कार्यकाल के पूरा होने की तिथि यानी 23 सितंबर 2020 से 22 सितंबर 2021 तक प्रभावी होगी।

इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया के 250 अस्थाई कर्मचारियों ने अदालत में की अपील दायर, जानिए वजह

वह भारत, पश्चिम एशिया और दक्षिण पूर्वी एशिया में अग्रणी बहुराष्ट्रीय बैंकों के साथ 20 वर्षों का अनुभव लेकर फेडरल बैंक में शामिल हुए थे। खुदरा ऋण, धन प्रबंधन और लघु एवं मध्यम उद्यमों (एसएमई) से संबंधित बैंकिंग में उनकी महत्वपूर्ण विशेषज्ञता है। वह भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कोलकाता और रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज, तिरुचिरापल्ली के पूर्व छात्र हैं। बीएसई पर फेडरल बैंक का शेयर 51.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जो पिछले दिवस से 0.58 प्रतिशत कम है।

प्रमुख खबरें

उद्धव और राज ठाकरे कब आएंगे एक साथ? संजय राउत ने दिया बड़ा संकेत

उद्धव और राज ठाकरे कब आएंगे एक साथ? संजय राउत ने दिया बड़ा संकेत

Health Tips: बॉडी में जमे टॉक्सिन्स को बाहर निकाल देंगे ये हेल्दी ड्रिंक्स, डाइट में जरूर करें शामिल

100 नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल स्टॉफ को प्रशासनिक अवकाश पर भेजा गया, ट्रंप प्रशासन का नया फैसला

Mukul Dev filmography | सन ऑफ सरदार, आर राजकुमार और जय हो जैसी फिल्मों से कमायी थी मुकुल देव खूब लोकप्रियता