कोरोना वायरस का डर, डोनाल्ड ट्रम्प ने रैलियों से बनाई दूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 13, 2020

न्यूयॉर्क। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बृहस्पतिवार को अपनी रैलियों को अस्थायी तौर पर स्थगित करने का निर्णय लिया है। 

रैलियां लंबे समय से ट्रम्प का ताकतवर राजनीतिक हथियार रही हैं, ये उम्मीदवार का उत्साह बढ़ाने के साथ ही उसे अपने विरोधियों पर हमला करने के लिए एक मजबूत मंच भी प्रदान करती हैं। साथ ही उनकी टीम को मतदाताओं की जानकारियां जुटाने में भी सहायक साबित होती हैं। वहीं, कोरोना वायरस के कारण स्कूल बंद होने और पेशेवर खेल प्रतियोगिताओं को रोके जाने के साथ ही वर्ष 2020 का राष्ट्रपति चुनाव अभियान भी प्रभावित हुआ है।

इसे भी पढ़ें: इराक के सैन्य अड्डे पर रॉकेट हमले में अमेरिका, ब्रिटेन के सैनिकों की मौत

कोरोना वायरस के कारण ही इस हफ्ते की शुरुआत में राष्ट्रपति उम्मीदवार की दौड़ में डेमोक्रेट के दो संभावित दावेदारों जो बाइडेन और बर्नी सैंडर्स ने भी अपनी रैलियों को रद्द कर दिया था।ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में कहा,  इनमें से तीन (रैलियां) नेवाडा में की जानी थीं जबकि चार-पांच के बारे में हम विचार कर रहे थे। अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति के अभियान ने सभी रैलियों, आयोजनों और धन जुटाने के कार्यक्रमों को कम से कम अगले हफ्ते तक के लिए स्थगित कर दिया है।

इसे भी देखें- Coronavirus ने मचाई दुनियाभर में दहशत, क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय

प्रमुख खबरें

Karawal Nagar विधानसभा सीट पर निर्णायक भूमिका में रहे हैं उत्तराखंड और पूर्वांचल के वोटर्स, दिलचस्प होगा मुकाबला

वो सिर्फ अपना चेहरा चमकाने आते हैं... BPSC अभ्यर्थियों ने किया खान सर का विरोध

यूक्रेन संघर्ष में ईश्वर हमारे साथ, 2025 से पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन की बड़ी भविष्यवाणी

ओटीटी पर Vijay की Theri कहां देख सकते हैं आप, साउथ की रिमेक है Varun Dhawan की Baby John