Parliament में भी दिखने लगा कोरोना का डर, कार्यवाही के दौरान राज्यसभा के सभापति और लोकसभा अध्यक्ष ने पहना मास्क

By अंकित सिंह | Dec 22, 2022

कई देशों में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। चीन के बाद अब यह जापान, कोरिया, ब्राजील और अमेरिका में भी बढ़ रहा है। यही कारण है कि भारत में भी सतर्कता बढ़ती दिखाई दे रही है। भारत में भी कोरोना वायरस साफ तौर पर दिखने लगा है। इन सबके बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ी समीक्षा बैठक भी बुलाई है। दूसरी ओर संसद की कार्यवाही के दौरान भी बढ़ते कोरोना मामले का असर साफ तौर पर देखने को मिला। दरअसल, संसद की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मास्क पहन रखा था। इसके अलावा कुछ सांसदों ने भी मास्क के पहना था। 

 

इसे भी पढ़ें: WHO on Covid: अदनोम गेब्रेयेसस ने कहा चीन में कोविड की स्थिति संबंधी खबरों को लेकर ‘‘बहुत चिंतित’’ हैं


सदन में हंगामे के बीच लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 185 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,76,515 पर पहुंच गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,402 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण से एक और मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,681 हो गई है। इससे पहले बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ी बैठक की थी। 

 

इसे भी पढ़ें: Omicron BF.7: कितना खतरनाक है कोरोना का नया वेरिएंट BF.7, कैसे होते हैं लक्षण, क्या लगाया जाएगा वैक्सीन का चौथा शॉट


स्वास्थ्य मंत्री की बैठक में इस बात को स्वीकार किया गया कि फिलहाल भारत में कोरोना वायरस के मामलों में कोई बढ़ोतरी नहीं हो रही है। लेकिन वैरीअंट की पहचान के लिए सर्विलांस और ट्रैकिंग बेहद जरूरी है। इसके अलावा इस बैठक के बाद लोगों से बूस्टर डोज लेने की भी अपील की गई है। नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने बताया कि अब तक 27-28 फ़ीसदी लोगों ने ही बूस्टर डोज लिया है। ऐसे में लोगों को बूस्टर डोज ले लेनी चाहिए। उन्होंने अपील भी की है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनकर रहे। कोरोना वायरस को लेकर कई राज्यों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। कई राज्य एक्शन मोड में आ गए हैं।

प्रमुख खबरें

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के दावा ने मचाया तहलका, बोले- शाहरुख खान के पीठ पीछे हकला कहते हैं को-स्टार्स

आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी पर Mayawati ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस के उतावलेपन को बताया स्वार्थ की राजनीति

Arvind Kejriwal ने दिल्ली की महिलाओं से किए लुभावने वादे, Bansuri Swaraj ने पंजाब का नाम लेकर दिखाया आईना

Jaipur Tanker Blast| विस्फोट के बाद 600m तक मदद के लिए भागा झुलसा व्यक्ति, मदद करने की जगह लोग बनाते रहे वीडियो