By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2017
नयी दिल्ली। देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रस्तावों को अनुमति देने के लिए अपनायी जाने वाली नयी व्यवस्था 'मानक परिचालन प्रक्रिया' (एसओपी) के लिए उद्योग विभाग ने एक जुलाई की तारीख तय की है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि विभिन्न विभागों के साथ एसओपी के मसौदे पर चर्चा की गई। इसमें राजस्व एवं आर्थिक मामलों के विभाग ने भी हिस्सा लिया।
गौरतलब है कि अभी तक एफडीआई प्रस्तावों पर विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड फैसला लेता था। इसे अब समाप्त कर दिया गया है और अब इस पर फैसला एसओपी के माध्यम से किया जाएगा।