एफडीए ने तीन महीने में 24.42 करोड़ रुपये की मिलावटी खाद्य सामग्री, नौ करोड़ रुपये का गुटखा जब्त किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 10, 2023

महाराष्ट्र में भोजनालयों सहित 5,244 प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के बाद पिछले तीन महीनों में 24.42 करोड़ रुपये की मिलावटी खाद्य सामग्री जब्त की गई है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एफडीए ने एक विज्ञप्ति में बताया गया कि जब्त की गई सामग्री में दूध, मिठाई, खोया, मावा, सूरजमुखी के बीजों का तेल और पाम तेल शामिल है। विज्ञप्ति में बताया गया कि नौ करोड़ रुपये के मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा जब्त करने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 328 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

विज्ञप्ति के अनुसार, त्योहारी मौसम के तहत प्रशासन ने मिलावट के खिलाफ अभियान शुरू किया है जिसमें कड़े कदम उठाए गए हैं और अपराधियों पर जुर्माना लगाया है। इस अभियान के लिए उसने उड़न दस्तों का भी गठन किया है।

प्रमुख खबरें

चंडीगढ़ : हरियाणा के लघु सचिवालय भवन में आग लगी

सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर देने पर जल्द फैसला करेगा ‘इंडिया’ गठबंधन : झारखंड के वित्त मंत्री

यूनियन कार्बाइड की अपशिष्ट निपटान संबंधी याचिका पर कल हो सकती है सुनवाई

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने आदिवासी मेले का उद्घाटन किया