एफबीआई निदेशक ने एनआईए मुख्यालय का दौरा किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2023

अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक क्रिस्टोफर ए.रे. ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में एनआईए मुख्यालय का दौरा किया और लगातार उभर रहीं चुनौतियों तथा आतंकवाद के खतरों से निपटने के लिए अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाने की आवश्यकता पर बल दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले और साइबर-आतंकवाद और विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों की जांच को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। अधिकारी ने कहा कि एफबीआई निदेशक का दौरा वैश्विक स्तर पर आतंकवाद से निपटने के लिए अमेरिका और भारत की राष्ट्रीय एजेंसियों के बीच सहयोग और साझा प्रतिबद्धता को गहरा करने की दिशा में एक कदम है।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने संगठित आपराधिक गिरोह के सदस्यों और आतंकवादी समूहों की सक्रिय सांठगांठ पर प्रकाश डाला, जो अमेरिका में भी पैर पसार रहा है। यह बैठक अमेरिकी धरती पर सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की नाकाम साजिश में भारत के शामिल होने के वाशिंगटन के आरोपों के बीच हुई है। भारत आरोपों की जांच के लिए पहले ही एक टीम गठित कर चुका है।

प्रमुख खबरें

Elon Musk ने न्यूयॉर्क में ईरान के यूएन राजदूत से मुलाकात की: रिपोर्ट

Tim Southee ने किया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, यहां खेलेंगे करियर का आखिरी टेस्ट

Birsa Munda Jayanti 2024 | युवा आदिवासी नेता बिरसा मुंडा, जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए आंदोलन को प्रेरित किया | Jharkhand Foundation Day

Bihar Police Constable Result 2024: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट घोषित हुआ, कैसे चेक करें परिणाम