मेड इन इंडिया गेम FAU-G ने बनाया रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 50 लाख डाउनलोड

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 01, 2021

कम रिव्यूज के बावजूद, FAU-G यानी ​​फीयरलेस और यूनाइटेड गार्ड्स, गेम लॉन्च के दो दिनों के भीतर 50 लाख से अधिक इंस्टॉलेशन करने में सफल रहा। यह गेम अब Google Play Store पर नंबर 1 प्री गेम बन चुका है, जिसमें फ्री फायर, कॉल ऑफ़ ड्यूटी: मोबाइल और यहां तक ​​कि कैंडी क्रश सागा भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: लॉन्च हुआ Vivo X60 Pro+, इसमें हैं स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर समेत कई खास फीचर्स

26 तारीख को लॉन्च हुए इस गेम ने आत ही कई रिकॉर्ड बना डाले। मेड इन इंडिया गेम को पहले ही दिन काफी अच्छा रिस्पांस मिल गया था। 2 दिनों के अंदर 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स का रिकॉर्ड बनाने के बाद  nCore गेम्स ने इस उपलब्धि को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया।


इस गेम में फिलहाल एक ही थीम है जो कि गलवान घाटी में हुई हिंसा पर आधारित है, लेकिन कंपनी का कहना है कि वे जल्द ही कुछ नए थीम और मोड इस गेम में जोड़ेगे, साथ ही इस गेम में टीम डेथ मैच और फ्री फॉर ऑल जैसे मोड भी शामिल किए जाएंगे।


मेड इंडिया गेम फौजी भारतीय सैनिकों की बहादुरी के कारनामों पर आधारित है, जो गलवान घाटी में तैनात थे। FAU-G गेम अभी सिर्फ एंड्रॉयड पर ही उपलब्ध है। हालांकि इसको बनाने वाली कंपनी ncore games जल्द ही इसे iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध कराएगी।

इसे भी पढ़ें: रियलमी ने लॉन्च किया सी 12 4 जीबी स्मार्टफोन, जानें कीमत व धांसू फीचर्स

यह गेम 460 MB का है और इसकी भाषा स्थानीय है। फौजी गेम को तीन भाषाओं- हिंदी, अंग्रेजी और तमिल में लॉन्च किया गया है। nCore गेम्स के फाउंडर ने का कहना है कि गेम को बाद में भोजपुरी, मलयालम, बंगाली और अन्य भाषाओं का भी सपोर्ट मिलेगा, हालांकि यह कब तक होगा इसको लेकर कोई समयसीमा तय नहीं की गई है।


आपको बता दें कि FAU-G ने लॉन्च से पहले ही प्री-रजिस्ट्रेशन के दौरान भी एक रिकॉर्ड हासिल बनाया था। इस गेम के लॉन्च से पहले ही इसे गूगल प्ले स्टोर पर 40 लाख से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन मिल गए थे। भारत में PUBG के बैन होने के बाद से ही इस गेम को लेकर लोगों में काफी उत्सुक्ता थी। इस गेम से कमाया गया 20 पर्सेंट रेव्यू भारत के वीर ट्रस्ट में दान किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Mann Ki Baat । महाकुंभ 2025 में पहली बार होगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल, मन की बात में बोले पीएम मोदी

Winter में चाहिए गुलाब जैसा निखार! घर पर बनाएं टमाटर-चुकंदर का सूप, नोट करे रेसिपी

South Korea Plane Crash । मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर फिसला विमान, अबतक 120 लोगों की मौत

गुलाबों के फूलों से बनाएं Homemade Moisturizer, सर्दियों में मिलेंगी खिली-खिली त्वचा