बिहार के नालंदा में पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2024

बिहार के नालंदा जिले में रविवार को एक व्यक्ति और उसके बेटे ने पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि हालांकि गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ और पिता- पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों की पहचान बीरबल शॉ और उसके बेटे शिव शंकर कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने एक बयान में कहा, “घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे रहुई इलाके में हुई, जब बीरबल शॉ और शिव शंकर कुमार का अपने पड़ोसी संतोष कुमार और उनकी मां सुशीला देवी से किसी मामूली बात पर झगड़ा हो गया।

पुलिस को सूचना मिली कि पिता-पुत्र संतोष कुमार और उनकी मां की पिटाई कर रहे हैं।” पिता-पुत्र ने स्थानीय लोगों को डराने के लिए हवा में गोली चलाई। पुलिसकर्मी घायल सुशीला देवी को ले गए।

बयान में कहा गया है, “बार-बार आत्मसमर्पण करने के अनुरोध के बावजूद उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलाईं। हालांकि, पुलिसकर्मी सुरक्षित बच गए। बाद में पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

IND vs AUS: Jasprit Bumrah से भिड़े सैम कोनस्टास,उस्मान ख्वाजा को भुगतना पड़ा खामियाजा- Video

बिहार: लोक सेवा आयोग परीक्षा को लेकर Prashant Kishor का आमरण अनशन जारी

Savitribai Phule Birth Anniversary: सावित्रीबाई फूले ने महिलाओं के अधिकारों के लिए उठाई थी आवाज, शिक्षा का दिलाया था अधिकार

Famous Temples: भगवान के आशीर्वाद के साथ करते हैं नए साल का स्वागत, इन तीर्थ स्थलों में उमड़ती है भारी भीड़