फतेहपुर चुनाव --मंत्री समर्थकों की रेस्ट हाउस में एसडीओ से मारपीट पर बवाल

By विजयेन्दर शर्मा | Oct 27, 2021

धर्मशाला । हिमाचल प्रदेश के जिला कांगडा के फतेहपुर में होने जा रहे विधानसभा उप चुनावों में बीती रात उस समय हंगामा खडा हो गया, जब प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर के कुछ कथित समर्थकों ने संसारपुर टैरेस में जल शक्ति विभाग के रेस्ट हाउस में शराब के नशे में जमकर हुडदंग मचाते हुये विभाग के शाह नहर परियोजना के एसडीओ के कपडे फाडे व उससे मारपीट की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

इसे भी पढ़ें: उपायुक्त ने आईजीएमसी शिमला के निर्माणाधीन ओपीडी, ट्राॅमा सेंटर तथा पार्किंग का निरीक्षण कर लिया जायजा


मिली जानकारी के मुताबिक संसारपुर रेस्ट में जल शक्ति विभाग के रेस्ट हाउस में उस समय हंगामा खडा हो गया। जब यहां प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर के कुछ समर्थक यहां रूके हुये थे तो मौका पर विभाग के शाह नहर परियोजना के एसडीओ संजय भारद्धाज भी वहां पहुंच गये।  उन्होंने नियमों का हवाला देते हुये मंत्री के कथित समर्थकों वहां से जाने को कहा। इस पर हंगामा खडा हो गया। जो मारपीट में बदल गया।

 

इसे भी पढ़ें: 31वीं राष्ट्रीय कायकिंग एव कनोइंग प्रतियोगितामें पुरूष वर्ग में भारतीय सेना के विषणु रघुनाथ प्रथम

 

एसडीओ संजय भारद्धाज  ने बताया कि वह करीब साढे आठ बजे रात को रेस्ट हाउस की ओर तो मैंने वहां देखा कि कुछ लोग वहां रूके है। चुनावी आचार संहिता की वजह से नियमों के तहत हम किसी को भी कमरा नहीं दे सकते हैं। इसी नियम का हवाला मैनें उन लोगों को दिया। लेकिन वह लोग वीआईपी कमरा ही खोलने की जिद्द करने लगे। यह लोग यहां शराब पी रहे थे। उसके बाद उन्होंने फोन पर मंत्री जी से बात करवाई। लेकिन मंत्री जी नहीं माने व उन्होंने अपने समर्थकों को मेरे खिलाफ उकसाया। उसके बाद सभी लोगों ने मेरे उपर हमला कर दिया। मेरे कपडे फाड डाले व बुरी तरह पीटा।

 

उसके बाद सारे मामले की सूचना मैने अपने अधिकारियों को दी।  मौका पर शाह नहर के अधिशाषी अभियंता राजेन्दर ठाकुर मौका पर पहुचे। उन्होंने पुलिस को बुलाया। राजेन्दर ठाकुर ने फोन पर एसडीओ से मारपीट की बात कबूली है। संसारपुर टैरेस पुलिस चौकी के जांच अधिकारी ने डाडा सीबा अस्पताल ले जाकर पिडित एसडीओ का मेडिकल करवाया।  उसके बाद एसडीओ संजय भारद्धाज ने यहां निर्दलीय चुनाव लड रहे राजन सुशांत से मदद मांगी।  संजय भारद्धाज व राजन सुशांत की आपसी बातचीत फेसबुक में लाईव हो गई। 

 

 

सारे मामले की जानकारी लेते हुये राजन सुशांत ने पिडित एसडीओ को मदद का भरोसा देते हुये अपनी टीम को मौका पर भेजा। उसके बाद पिडित एसडीओ लाईव होकर अपना दुखडा सुनाया।  व कहा कि उनके साथ मारपीट करने वालों में मंत्री बिक्रम ठाकुर का पीएसओ भी थ। 

 

सारे मामले पर हिमाचल हाईकोर्ट के एडवोकेट घैर्य सुशांत ने कहा कि यह भाजपा की गुंडागर्दी है। चुनावों में हार सामने देख यह गुंडाराज फैलाया जा रहा है। ताकि मतदाताओं में भय का महौल पैदा किया जा सके। लेकिन इससे बात नहीं बनेगी। लोगों ने भाजपा को हराने का मन बना लिया है।  इस बीच उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने सारे मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुये कहा कि उन्हें इस बारे कोई सुचना नहीं मिली है।   


प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत