By विजयेन्दर शर्मा | Oct 27, 2021
धर्मशाला । हिमाचल प्रदेश के जिला कांगडा के फतेहपुर में होने जा रहे विधानसभा उप चुनावों में बीती रात उस समय हंगामा खडा हो गया, जब प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर के कुछ कथित समर्थकों ने संसारपुर टैरेस में जल शक्ति विभाग के रेस्ट हाउस में शराब के नशे में जमकर हुडदंग मचाते हुये विभाग के शाह नहर परियोजना के एसडीओ के कपडे फाडे व उससे मारपीट की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक संसारपुर रेस्ट में जल शक्ति विभाग के रेस्ट हाउस में उस समय हंगामा खडा हो गया। जब यहां प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर के कुछ समर्थक यहां रूके हुये थे तो मौका पर विभाग के शाह नहर परियोजना के एसडीओ संजय भारद्धाज भी वहां पहुंच गये। उन्होंने नियमों का हवाला देते हुये मंत्री के कथित समर्थकों वहां से जाने को कहा। इस पर हंगामा खडा हो गया। जो मारपीट में बदल गया।
एसडीओ संजय भारद्धाज ने बताया कि वह करीब साढे आठ बजे रात को रेस्ट हाउस की ओर तो मैंने वहां देखा कि कुछ लोग वहां रूके है। चुनावी आचार संहिता की वजह से नियमों के तहत हम किसी को भी कमरा नहीं दे सकते हैं। इसी नियम का हवाला मैनें उन लोगों को दिया। लेकिन वह लोग वीआईपी कमरा ही खोलने की जिद्द करने लगे। यह लोग यहां शराब पी रहे थे। उसके बाद उन्होंने फोन पर मंत्री जी से बात करवाई। लेकिन मंत्री जी नहीं माने व उन्होंने अपने समर्थकों को मेरे खिलाफ उकसाया। उसके बाद सभी लोगों ने मेरे उपर हमला कर दिया। मेरे कपडे फाड डाले व बुरी तरह पीटा।
उसके बाद सारे मामले की सूचना मैने अपने अधिकारियों को दी। मौका पर शाह नहर के अधिशाषी अभियंता राजेन्दर ठाकुर मौका पर पहुचे। उन्होंने पुलिस को बुलाया। राजेन्दर ठाकुर ने फोन पर एसडीओ से मारपीट की बात कबूली है। संसारपुर टैरेस पुलिस चौकी के जांच अधिकारी ने डाडा सीबा अस्पताल ले जाकर पिडित एसडीओ का मेडिकल करवाया। उसके बाद एसडीओ संजय भारद्धाज ने यहां निर्दलीय चुनाव लड रहे राजन सुशांत से मदद मांगी। संजय भारद्धाज व राजन सुशांत की आपसी बातचीत फेसबुक में लाईव हो गई।
सारे मामले की जानकारी लेते हुये राजन सुशांत ने पिडित एसडीओ को मदद का भरोसा देते हुये अपनी टीम को मौका पर भेजा। उसके बाद पिडित एसडीओ लाईव होकर अपना दुखडा सुनाया। व कहा कि उनके साथ मारपीट करने वालों में मंत्री बिक्रम ठाकुर का पीएसओ भी थ।
सारे मामले पर हिमाचल हाईकोर्ट के एडवोकेट घैर्य सुशांत ने कहा कि यह भाजपा की गुंडागर्दी है। चुनावों में हार सामने देख यह गुंडाराज फैलाया जा रहा है। ताकि मतदाताओं में भय का महौल पैदा किया जा सके। लेकिन इससे बात नहीं बनेगी। लोगों ने भाजपा को हराने का मन बना लिया है। इस बीच उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने सारे मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुये कहा कि उन्हें इस बारे कोई सुचना नहीं मिली है।