By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2017
जम्मू। नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला पर कश्मीरी युवाओं को देश के खिलाफ भड़काने का आरोप लगाते हुए भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई ने उन्हें राजनीति छोड़कर घाटी की नयी पीढ़ी के आतंकवादियों की अगुवाई करने की सलाह दी है। राज्य भाजपा के प्रवक्ता वीरेंदर गुप्ता ने कहा, ‘‘फारूक अब्दुल्ला अपने बयानों से कश्मीर में युवाओं को भड़का रहे हैं। उन्हें आतंकवादियों की नयी पीढ़ी की अगुवाई करनी चाहिए।’’
भाजपा प्रवक्ता ने अब्दुल्ला के शुक्रवार के बयान के संदर्भ में यह बात कही। नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने कहा था कि नयी पीढ़ी के आतंकी देश (कश्मीर घाटी) की आजादी के लिए लड़ रहे हैं, जिसके कारण घाटी में अशांति की मौजूदा स्थिति पैदा हुई है। गुप्ता ने अब्दुल्ला पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह का उकसाने वाला बयान एक ऐसे व्यक्ति ने दिया है, जो राज्य का मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रह चुका है। भाजपा नेता ने कहा कि उनका यह बयान साबित करता है कि घाटी की मौजूदा स्थिति के लिए अब्दुल्ला जिम्मेदार हैं क्योंकि इसकी शुरुआत वर्ष 1990 से पहले हुई थी, जब वह राज्य के मुख्यमंत्री थे।