योग दिवस पर किसानों ने सड़क पर किया ''शव आसन''

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2017

लखनऊ। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में पिछले दिनों किसानों पर हुई गोलीबारी तथा केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की कथित जनविरोधी नीति के खिलाफ लखनऊ-फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर 'शव आसन' किया। भाकियू के प्रवक्ता आलोक वर्मा ने यहां बताया कि सैंकड़ों किसानों ने बाराबंकी के सफेदाबाद क्षेत्र में पूर्वाह्न नौ से 11 बजे तक लखनऊ-फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर 'शव आसन' किया।

 

भाकियू के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने योग दिवस पर पूरे देश में जगह-जगह राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर प्रदर्शन करने का आह्वान किया था। भाकियू का आरोप है कि देश के किसान मोदी सरकार की कथनी और करनी में अन्तर का दंश झेल रहे हैं। भाजपा तथा उसके नेताओं ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने का वादा किया था लेकिन उनकी सरकार बने तीन साल होने के बावजूद यह वादा पूरा नहीं हुआ। संगठन का कहना है कि मोदी सरकार ने किसानों की मांगें पूरी करने के बजाय मध्य प्रदेश के मंदसौर में उन पर गोलियां बरसायीं।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी