किसानों ने गाजीपुर बार्डर पर किया हवन, सीडीएस रावत समेत अन्य लोगों को दी श्रद्धांजलि

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 10, 2021

गाजियाबाद (उप्र)।गाजीपुर सीमा पर मौजूद किसानों ने तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए हवन का आयोजन किया।

इसे भी पढ़ें: आम जनता पर पड़ेगा नया साल का झटका, अब अस्पतालों में इलाज करवाना हो सकता है महंगा

किसान समूह के प्रदेश उपाध्यक्ष राजबीर सिंह ने बताया कि हवन में किसानों के अलावा भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, बीकेयू उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजबीर सिंह जादौन और अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए। बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्यकर्मियों का निधन हो गया था। भारत के पहले सीडीएस के रूप में, जनरल रावत को सेना के तीनों अंगों के बीच थिएटर कमान और संयुक्तता लाने का काम सौंपा गया था।

प्रमुख खबरें

पूर्व प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने राजनीतिक दलबदलुओं के मन से कानून का डर समाप्त किया : राउत

Nationalist Congress Party ने अजित पवार को महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी का नेता चुना

सर्दियों में गुलाब के फूलों को खिले-खिले बनाएं रखने के लिए इन 5 टिप्स को फॉलो करें

शिवसेना विधायकों की मुंबई में होगी बैठक, Eknath Shinde को सभी फैसले लेने का अधिकार