जंतर मंतर पर तमिलनाडु के किसानों ने विरोध स्वरूप घास खाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2017

शहर के जंतर मंतर पर एक महीने से ज्यादा समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसानों ने सोमवार को विरोध का एक खास तरीका अपनाते हुए ‘‘घास खाने’’ का आंदोलन किया। किसान विरोध प्रदर्शन स्थल पर घास लेकर आए और मीडियाकर्मियों के सामने उसे खाया।

एक किसान ने कहा, ‘‘हम अपनी पीड़ा की तरफ प्रधानमंत्री का ध्यान खींचने के लिए तमाम कोशिशें कर रहे हैं लेकिन उनका कोई फायदा नहीं हुआ। इसलिए हम घास खा रहे हैं।’’ किसान अपनी समस्याओं की तरफ ध्यान खींचने के लिए खास तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने विरोध करने के लिए साड़ियां पहनी थीं। क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय दलों के कई नेताओं, फिल्म कलाकारों एवं किसान संघों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन किया है। किसान ने कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्रियों से बात करने के बावजूद हमारी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया।’’ किसानों की मांगों में केंद्र से 40,000 करोड़ रुपये का सूखा राहत पैकेज, कृषि ऋण माफी और कावेरी प्रबंधन बोर्ड की स्थापना शामिल हैं।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी