By रितिका कमठान | Dec 04, 2024
किसान संगठन नोएडा और ग्रेटर नोएडा के पास पॉइंट जीरो पर प्रदर्शन कर रहे है। चार दिसंबर को किसानों का ये प्रदर्शन हो रहा है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसान प्रदर्शन करने जुटे है। किसान यूनियनों के नेताओं की इस महापंचायत में कई कार्यकर्ता भी शामिल हुए है।
बता दें कि किसानों का प्रदर्शन नोएडा बॉर्डर पर हो रहा है। इस प्रदर्शन में किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है। बता दें कि कुछ समय पहले ही नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल से जबरदस्ती हटाया गया था। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या हो गई है। इस कारण नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर भी बड़ा अपडेट जारी किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार नोएडा पुलिस ट्रैफिक को लेकर अपडेट दे रही है। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी परी चौक, चिल्ला बॉर्डर, नोएडा सेक्टर 62, सेक्टर 93 में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में लगे हुए है।
महापंचायत में फैसला
किसानों की महापंचायत के संबंध में एक दिन पहले ही बड़ा फैसला हुआ है। मंगलवार तीन दिसंबर को मुजफ्फरनगर के सिसौली में एक आपातकालीन बैठक हुई थी, जिसमें ये फैसला हुआ है। सिसौली में ही भारतीय किसान यूनियन का मुख्यालय है। यहां हुई बैठक का नेतृत्व यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने किया। इस बैठक में निर्णय हुआ कि राज्य के 18 जोन में से पांच जोन के किसान नोएडा में इकट्ठा होकर यहां प्रदर्श करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, आगरा और मुरादाबाद जोन के किसान शामिल हैं।
इन रास्तों पर जाम की हो सकती है समस्या
ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन मार्ग पर ट्रैफिक का सुचारू संचालन किया जा रहा है। यहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौजूद है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भी ट्रैफिक सामान्य गति से चल रहा है। नोएडा सेक्टर-62 तिराहा के पास और फोर्टिस हॉस्पिटल तिराहा सेक्टर-62 पर भी ट्रैफिक सामान्य रहा है।
किसान दे सकते हैं अल्टीमेटम
किसानों ने दो दिसंबर से ही दिल्ली कूच करना शुरू किया है। प्रदर्शनकारी किसान नोएडा-ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी के खिलाफ कूच कर रहे है। दिल्ली जाने वाली सभी सड़कों पर प्रदर्शन के कारण भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है।