किसान कांग्रेस की मांग, पूरे देश में किसान न्याय योजना लागू करे केंद्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2020

नयी दिल्ली।  कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ ने शनिवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर पूरे देश में किसान न्याय योजना लागू कर किसानों की तत्काल वित्तीय मदद करे। किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी ने एक बयान में कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने पूरे प्रदेश में किसान न्याय योजना लागू की है। इसके लिए हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ सरकार का धन्यवाद करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी से आग्रह करते हैं कि तत्काल प्रभाव से पूरे देश में किसान न्याय योजना को लागू किया जाए।’’ सोलंकी के मुताबिक कोरोना संकट के समय देश के अन्नदाता किसानों पर चौतरफा मार पड़ रही है। इसलिए सरकार को उन्हें तत्काल राहत पहुंचाने के लिए किसान न्याय योजना  को लागू किये जाने की आवश्यकता है। छत्तीसगढ़ सरकार की ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ के तहत खरीफ 2019 में धान तथा मक्का लगाने वाले किसानों को अधिकतम 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से सहायता राशि दी जाएगी। राज्य के 19 लाख किसानों को 5700 करोड़ रूपए की राशि चार किस्तों में सीधे उनके खातों में भी हस्तांतरित की जाएगी।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा